ईपीएफओ ने आधार संख्या जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ाई

Samachar Jagat | Thursday, 13 Apr 2017 05:40:01 AM
EPFO extends deadline for submitting Aadhaar to April 30

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने अपने लगभग चार करोड़ अंशधारकों के लिए आधार संख्या जमा करने की तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल 2017 कर दी है।

इससे पहले ईपीएफओ ने आधार संख्या जमा करने की समयसीमा 31 मार्च 2017 तय की थी।

साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने आधार को पेंशन खातों से जोडऩे को लेकर 50 लाख पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र देने की समयसीमा बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है।

ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी पी जॉय ने कहा, ‘‘हमने अंशधारकों द्वारा आधार जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 30 अप्रैल 2017 कर दी है। इसके अलावा पेंशनभोगी अपना जीवन प्रमाणपत्र 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं।’’

इससे पहले भी ईपीएफओ ने पूर्व में कई बार समयसीमा को आगे बढ़ाया है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.