खाद्य तेलों में नरमी, चना और गेहूं तेज

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Dec 2016 10:45:23 AM
Edible oils softening sharp gram and wheat

नई दिल्ली। दिल्ली थोक भजस बाजार में खाद्य तेलों की मांग कमजोर पडऩे से आज इनमें नरमी रही। वहीं, चना तथा गेहूं में मजबूती देखी गई जबकि चीनी और दालों के भाव गत दिवस के स्तर पर ही पड़े रहे।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 25 नवंबर तक रबी मौसम में बुवाई का रकबा बढक़र 327.62 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया। पिछले साल यह रकबा 313.17 लाख हेक्टेयर रहा था।

रबी मौसम में अब तक 64.21 लाख हेक्टेयर में तिलहन की बुवाई हुई है। पिछले साल इस समय तक उसका रकबा महज 56.26 लाख हेक्टेयर रहा था। 

बाजार में आज मांग उतरने से मूँगफली तेल और चावल छिलका तेल सौ-सौ रूपए तथा सरसों तेल 150 रुपये प्रति क्विंटल फिसल गये। बिनौला तेल, तिल तेल, सोया रिफाइंड, सोया डिगम तथा पाम ऑयल के भाव गत दिवस के स्तर पर ही स्थिर रहे। अखाद्य तेलों में भी टिकाव रहा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.