जीएसटी इम्पलीमेंट से पहले गिरा शेयर बाजार, 78 अंक लुढक़कर खुला सेंसेक्स

Samachar Jagat | Tuesday, 23 May 2017 09:38:35 AM
Dropped Stock Market Before GST Implementation 78 Points Locked And Open Sense

मुंबई। कल घरेलू शेयर बाजार में जारी तेजी के बाद आज शेयर बाजार  गिरावट के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का सेंवदी सूचकांक सेंसेक्स 78.63 अंक गिरकर 30,492.34 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 27.10 अंक गिरकर 9,411.15 के स्तर पर खुला। जबकि कल बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 106 अंक चढक़र 30,570.97 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में गिरावट से यह लाभ सिमट गया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता को लेकर चिंता बढऩे से उसके शेयर में गिरावट आई। 

वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह जीएसटी प्रणाली में ज्यादातर वस्तुओं और सेवाओं की कर दर तय कर दी है, जिससे इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। माना जा रहा है कि एक जुलाई से जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद केश तेल, साबुन और टूथपेस्ट जैसे उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। सिगरेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी का शेयर 6.21 प्रतिशत के लाभ से 303.45 रुपए पर पहुंच गया। वहीं बैंकों में एसबीआई का शेयर 4.46 प्रतिशत टूट गया।

बैंक ऑफ बड़ौदा में 3.13 प्रतिशत, इलाहाबाद बैंक में 4.78 प्रतिशत, सिंडिकेट बैंक में 4.95 प्रतिशत तथा आईडीबीआई बैंक में 3.99 प्रतिशत की गिरावट आई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, उपभोक्ता सामान और एफएमसीजी खंड में जीएसटी को लेकर उत्साह रहा। हालांकि, वैश्विक स्तर पर सतर्कता तथा जिंस बाजार में उतार चढ़ाव से बाजार का लाभ सिमट गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रख के साथ 30,638.88 अंक पर खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 30,712.15 अंक तक गया। हालांकि, मुनाफावसूली से यह 30,516.87 अंक तक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 106.05 अंक के लाभ से 30,570.97 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 136.18 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़ा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.35 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,438.25 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 9,498.65 से 9,427.90 अंक के दायरे में रहा। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 988.70 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 

एशियाई बाजारों में हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान 0.50 से 0.86 प्रतिशत के लाभ में रहे। चीन और सिंगापुर में 0.10 से 0.48 प्रतिशत की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रख था।  बीएसई मिडकैप में 1.21 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप में 1.14 प्रतिशत की गिरावट आई। 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में एलएंडटी 1.61 प्रतिशत, अडाणी पोट्र्स 1.36 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.23 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.07 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.02 प्रतिशत, टीसीएस 0.90 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.40 प्रतिशत लाभ में रहे। वहीं एसबीआई का शेयर 4.46 प्रतिशत टूट गया। गेल में 2.48 प्रतिशत, बजाज आटो में 1.98 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.95 प्रतिशत, सनफार्मा में 1.87 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज में 1.82 प्रतिशत तथा पावर ग्रिड में 1.82 प्रतिशत की गिरावट आई।

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में एफएमसीजी 3.09 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता सामान 0.61 प्रतिशत, पूंजीगत सामान 0.50 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी 0.34 प्रतिशत, आईटी 0.34 प्रतिशत और दूरसंचार 0.12 प्रतिशत लाभ में रहा। वहीं स्वास्थ्य सेवा में 1.64 प्रतिशत, यूटिलिटीज में 1.33 प्रतिशत, रीयल्टी में 1.29 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 1.28 प्रतिशत और बिजली में 1.23 प्रतिशत की गिरावट आई। 

डॉलर की बिकवाली बढऩे से उसके मुकाबले रुपए की विनियम दर में लगातार दूसरे दिन आज भी तेजी रही और यह नौ पैसे सुधर कर 64.55 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली होने, मजबूत घरेलू शेयर बाजार से रपये की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।

अन्तरबैंक विदेशी मुा बाजार में रपया 64.52 रुपए प्रति डॉलर पर सकारात्मक रख लिए खुला जो कल रात 64.64 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपया 64.4375 रुपए प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया।

लेकिन अमेरिका में राजनीतिक मोर्चे पर अनिश्चितताओं के साथ साथ निगमित कंपनियों की मासांत की डॉलर मांग के बीच देर दोपहर के कारोबार में भारतीय मुद्रा में उतार चढ़ाव देखने को मिला और रुपया 64.64 रुपए प्रति डॉलर तक लुढक़ने के बाद अंत में नौ पैसे अथवा 0.14 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 64.55 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 106 अंक की तेजी के साथ 30,570.97 अंक पर बंद हुआ। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिए संदर्भ दर 64.5632 रुपए प्रति डॉलर और 72.2333 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और जापानी येन के मुकाबले रुपए में तेजी आई जबकि यूरो के मुकाबले इसमें गिरावट आई।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.