मेरु ने की किराये में भारी कमी

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 06:36:01 AM
drastic reduction in the fares of Meru

नई दिल्ली। कैब सेवा प्रदाता कंपनी मेरु ने ऐप के माध्यम से बुक की गयी अपनी रेडियो टैक्सी का किराया दिल्ली -एनसीआर में घटाकर 16 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया है। मेरू का मौजूदा किराया 23 रुपये प्रति किलोमीटर तथा रात की बुङ्क्षकग पर 28.75 रुपये प्रतिकिलोमीटर है।

कैब किराये की यह नयी दर सिर्फ ऐप के जरिये कैब बुक कराने पर उपलब्ध होगा। इसमें कोई अतिरिक्त सर्ज प्राइस, राइड टाइम चार्ज, बेस फेयर और नाइट टाइम चार्ज नहीं लगेगा।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलेश संगोई ने इस बाबत घोषणा करते हुए कहा, किफायती कीमत पर भरोसेमंद कैैब सेवा उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करते हुए कंपनी ने दिल्ली एनसीआर के ग्राहकों के लिए नये किराया तय किया है।

मेरु एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो अपने ग्राहकों से बढा किराया नहीं वसूलती। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.