डॉ लाल पैथलैब्स का मुनाफा 8.5 फीसदी बढ़ा

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 10:45:53 AM
Dr Lal Pathlabs profit increased 8.5 percent

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में डॉ लाल पैथलैब्स का मुनाफा 8.5 गुना बढक़र 52.5 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में डॉ लाल पैथलैब्स का मुनाफा 6.2 करोड़ रुपए रहा था। डॉ लाल पैथलैब्स ने वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में 16.6 करोड़ रुपए का एकमुश्त घाटा दिखाया था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में डॉ लाल पैथलैब्स की आय 21.6 प्रतिशत बढक़र 262.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में डॉ लाल पैथलैब्स की आय 215.7 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में डॉ लाल पैथलैब्स का एबिटडा 36.3 करोड़ रुपए से बढक़र 79.8 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में डॉ लाल पैथलैब्स का एबिटडा मार्जिन 16.8 फीसदी से बढक़र 30.4 फीसदी रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 45 अंक ऊपर, निफ्टी 8500 के नीचे

एमएम फोर्जिंग्स का मुनाफा 22.3 प्रतिशत घटा
एमएम फोर्जिंग्स का मुनाफा वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में  22.3 फीसदी घटकर 10.2 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एमएम फोर्जिंग्स का मुनाफा 13.1 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एमएम फोर्जिंग्स की आय 7.2 फीसदी घटकर 118.6 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में एमएम फोर्जिंग्स की आय 127.8 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एमएम फोर्जिंग्स का एबिटडा 28 करोड़ रुपए से घटकर 21.3 करोड़ रुपए रहा है। साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में एमएम फोर्जिंग्स का एबिटडा मार्जिन 22 फीसदी से घटकर 18 फीसदी रहा है।

इंटेलेक्ट डिजाइन को 13.8 करोड़ का घाटा
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंटेलेक्ट डिजाइन को 13.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंटेलेक्ट डिजाइन को 5.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंटेलेक्ट डिजाइन की कुल आय 2.2 फीसदी बढक़र 231 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंटेलेक्ट डिजाइन की कुल आय 206 करोड़ रुपए रही थी। 

तंबाकू उत्पाद व बेचने वाली कंपनियों से निवेश वापस लेंगी सरकारी बीमा कंपनियां!

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंटेलेक्ट डिजाइन की डॉलर आय 14.7 फीसदी बढक़र 3.52 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंटेलेक्ट डिजाइन की डॉलर आय 3.07 करोड़ डॉलर रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में इंटेलेक्ट डिजाइन का एबिट 3.3 करोड़ रुपए से बढक़र 10 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में इंटेलेक्ट डिजाइन की अन्य आय 16.5 करोड़ रुपए से घटकर 3.7 करोड़ रुपए रही है। इंटेलेक्ट डिजाइन के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है।

व्हर्लपूल का मुनाफा 73.5 प्रतिशत बढ़ा
व्हर्लपूल का मुनाफा वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में 73.5 फीसदी बढक़र 59 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में व्हर्लपूल का मुनाफा 34 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में व्हर्लपूल की आय 20.1 फीसदी बढक़र 939 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। 

वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में व्हर्लपूल की आय 782 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में व्हर्लपूल का एबिटडा 59.3 करोड़ रुपए से बढक़र 89.7 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में व्हर्लपूल का एबिटडा मार्जिन 7.6 फीसदी से बढक़र 9.6 फीसदी रहा है।
 

Read More:

ये अजीब घटना ,चोरी के मोबाइल,पर्स,जुटे लेकर थाने पहुची भैंस 

अपने पार्टनर को प्यार का अहसास दिलाने के लिए आज़माए 'Kiss' के ये असरदार तरीके

स्विमिंग पूल में आग लगाएंगी BIG BOSS की ये हसीनाएं....



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.