नोटबंदी : मारुति, टोयोटा की नवंबर की बिक्री में हुई दहाई अंक की वृद्धि

Samachar Jagat | Friday, 02 Dec 2016 04:05:56 AM
Demonetisation : Maruti, Toyota post double digit growth in November

नई दिल्ली। नवंबर में नोटबंदी से प्रभावित बाजाजार में भी देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया सहित कई प्रमुख कंपनियों की बिक्री की रफ्तार जोरदार रही। मारुति टोयोटा एवं रेनो की बिक्री नवंबर में दहाई अंक में रही।

हालांकि इस दौरान महिंद्रा, फोर्ड और होंडा जैसी कंपनियों की बिक्री बड़े नोटों पर आठ नवंबर से लागू प्रतिबंध से प्रभावित दिखी और इनकी बिक्री में इस दौरान गिरावट देखी गई।

नवंबर 2016 में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री नवंबर 2016 में 14.2 प्रतिशत बढक़र 126325 वाहन रही जबकि पिछले साल नवंबर में यह 110599 वाहन थी। यह वृद्धि कंपनी की लघु श्रेणी, कॉम्पैक्ट श्रेणी और युटिलिटी वाहन श्रेणी इत्यादि में अच्छी बिक्री के चलते देखी गई है।

इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री नवंबर 2016 में 10.03 प्रतिशत बढक़र 11309 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 10278 वाहनों की बिक्री की थी।

हाल के समय में विवादों में रहे टाटा समूह की वाहन कंपनी टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री जोरदार 22 प्रतिशत बढक़र 12736 वाहन रही जो पिछले साल 10470 वाहन थी।

फॉक्सवैगन इंडिया की बिक्री इस अवधि में दो गुना बढक़र 4014 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 1942 वाहन थी। इसी प्रकार रेनो इंडिया ने नवंबर में 9604 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की 7819 वाहनों की बिक्री की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है।

नवंबर में महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री 24.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29814 वाहन रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 39383 वाहनों की बिक्री की थी।

इसी प्रकार फोर्ड इंडिया की घरेलू बिक्री भी इस माह में 21.62 प्रतिशत घटकर 6876 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 8773 वाहन थी।

होंडा कार्स इंडिया की बिक्री नवंबर 2016 में 45.42 प्रतिशत गिरकर 8029 वाहन रही जबकि पिछले साल कंपनी ने इसी अवधि में 14712 कारें बेची थीं।
दुपहिया वाहनों की श्रेणी में इंडिया यामाहा मोटर की घरेलू बिक्री में 20 प्रतिशत इजाफा हुआ है और यह 51106 वाहन रही है।

इसी प्रकार होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया की बिक्री इस माह में सामान्य रही और उसने 325448 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले साल इस दौरान उसके 326466 दुपहिया वाहन बिके थे।

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बिक्री में भी नवंबर 2016 में 41 प्रतिशत वृद्धि हुई है। कंपनी ने इस अवधि में कुल 57313 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 40769 वाहनों की बिक्री की थी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.