अमेरिका में भंडार बढऩे से कच्चा तेल चार महीने के निचले स्तर पर

Samachar Jagat | Thursday, 23 Mar 2017 06:48:38 AM
Crude oil at the lower level of four months in the US

लंदन। अमेरिका में कच्चा तेल का भंडार बढऩे की रिपोर्ट आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यह एक फीसदी से ज्यादा टूटकर नवंबर 2016 के बाद के निचले स्तर पर आ गया। 

लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 61 सेंट फिसलकर 50.35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीच कारोबार में एक समय यह 50.05 डॉलर प्रति बैरल तक उतर गया था जो चार महीने का निचला स्तर है। मई का अमेरिकी स्वीट क्रूड वायदा 60 सेंट लुढक़कर 47.64 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में पिछले सप्ताह भंडार बढऩे के आँकड़े आने से कच्चा तेल पर दबाव बढ़ा है।

अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टिट्यूट द्वारा जारी मंगलवार को जारी आँकड़ों में कहा गया है कि पिछले सप्ताह वहाँ कच्चा तेल का भंडार 45 लाख बैरल पहुँचकर 53.36 करोड़ बैरल पर पहुँच गया। विश्लेषक इसमें 28 लाख बैरल की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान लगा रहे थे। सरकारी आँकड़े अभी नहीं आये हैं। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.