एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र के विनिवेश पर विचार

Samachar Jagat | Saturday, 03 Dec 2016 03:55:31 PM
Consider disinvestment of NMDC Nagarnar steel plant

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने आज कहा कि उसे सरकार से नागरनार संयंत्र के रणनीतिक विनिवेश पर विचार के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस्पात मंत्रालय को सूचित कर कंपनी के नागरनार संयंत्र के रणनीतिक विनिवेश पर विचार करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

देश के सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नागरनार में 30 लाख टन सालाना क्षमता का एकीकृत इस्पात संयंत्र लगा रही है। 

पर्यावरण मंत्रालय की एक समिति ने इस साल जून में संयंत्र के लिये निजी इस्तेमाल की लौह अयस्क खान को मंजूरी दी थी। संयंत्र के 2017 मध्य में परीक्षण के तौर उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है।                 -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.