अप्रैल-अक्टूबर में कॉफी निर्यात 18.6 प्रतिशत बढ़कर 2.14 लाख टन

Samachar Jagat | Sunday, 06 Nov 2016 12:31:31 PM
Coffee exports rose 18.6 percent in April to October 2.14 lakh tonnes

नई दिल्ली। कॉफी बोर्ड के अनुसार कॉफी के लिए कम प्राप्ति होने के बावजूद देश का कॉफी निर्यात वित्तवर्ष 2016..17 की अप्रैल से अक्तूबर की अवधि में 18.6 प्रतिशत बढक़र 2,14,677 टन हो गया।

शीर्ष आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 72,752 करोड़ रुपये घटा

कॉफी बोर्ड के आंकड़ों में दर्शाया गया है कि मूल्य के स्तर पर चालू वर्ष के पहले सात महीनों में कॉफी का निर्यात सात प्रतिशत बढक़र 3,224 करोड़ रपये हो गया, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 3,013 करोड़ रपये रहा था।

कॉफी के निर्यात की खेप मे बढ़ोतरी हुई है जबकि निर्यात से होने वाली मूल्य प्राप्ति इस वर्ष अप्रैल से अक्तूबर की अवधि में 9.7 प्रतिशत कम यानी 1,50,180 रपये प्रति टन की ही हुई, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1,66,461 रपये प्रति टन थी।

लिवाली बढऩे से बीते सप्ताह काली मिर्च और जीरा कीमतों में तेजी

बाजार सूत्रों ने कहा कि निर्यात से होने वाली मूल्य प्राप्ति कम रही क्योंकि वैश्विक कीमतों में कमजोरी का रख था जिसमें तेजी आनी शुरू हुई है। 

भारत, इंस्टेन्ट कॉफी के अलावा अरबिका और रोबस्टा दोनों कॉफी का निर्यात करता है। इसके प्रमुख निर्यात गंतव्यों में इटली, जर्मनी, तुर्की, रूस और बेल्जियम के अलावा कई अन्य देश शामिल हैं।                -एजेंसी

 

Read More:

क्या आप भी ले सकते है 3 मिनट में 122 सेल्फी ,जैसा इसने किया 

जाने! साइकल चलाने के ये बेहतरीन फायदें....

अगर पथरी से खुद को बचाना चाहते है, तो इन चिज़ों के सेवन से बचें



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.