कोल इंडिया ने कोयला से तरल बनाने की परियोजना के लिए आशय पत्र मंगाए

Samachar Jagat | Sunday, 19 Mar 2017 06:16:43 AM
Coal India asks for letter of intent to make coal from liquid coal

कोलकाता। कोल इंडिया ने कहा कि उसने कोयला से तरल (सीटीएल) परियोजना के लिये आशय पत्र मंगाने पर सहमति जताई है। 

कोल इंडिया के चेयरमैन सुतिरथ भट्टाचार्य ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘हमने चातर में सीटीएल परियोजना के लिए आशय पत्र मंगाने के लिए सेंट्रल कोलफील्ड को अधिकृत किया है।’’ वह यहां कोयले की गुणवत्ता पर भारतीय कोयला ग्राहक संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

कोल इंडिया ने पहले ही कोयला को रसायन में तब्दील करने के तकनीकी लाइसेंसधारकों से दनकुनी में एक वाणिज्यिक परियोजना के लिए आशय पत्र मांगे हैं।

दनकुनी परियोजना ईस्टर्न कोलफील्ड्स का कोयला आधारित मेथानॉल संयंत्र है लेकिन सेेंट्रल कोलफील्ड एक सीटीएल परियोजना है। सीटीएल को आम तौर पर कोयला से वाहन ईंधन तैयार करने के रूप में जाना जाता है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.