चीनी उत्पादन अक्टूबर-फरवरी 2016-17 के दौरान 19 प्रतिशत नीचे

Samachar Jagat | Friday, 03 Mar 2017 06:42:54 AM
Chinese production down 19 percent in the October-February 2016-17

नई दिल्ली। चीनी का उत्पादन सितंबर में समाप्त होने वाले विपणन वर्ष 2016-17 के पहले पांच महीने में 19 प्रतिशत घटकर 1.62 करोड़ टन रहा। इसका कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे सूखा प्रभावित राज्यों से गन्ने की कम आपूर्ति है।

देश में चीनी का उत्पादन पिछले चीनी विपणन वर्ष (अक्तूबर-सितंबर) की इसी अवधि में 1.99 करोड़ टन था। भारत चीनी उत्पादन के मामले में ब्राजील के बाद दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। 

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन आईएसएमए ने एक बयान में कहा, ‘‘इस साल 28 फरवरी तक 257 चीनी मिलें लगातार गन्ने की पेराई में लगी हैं। वहीं 2015-16 में 390 मिलें काम कर रही थी।’’

उत्तर प्रदेश में अक्तूबर-फरवरी के दौरान उत्पादन 17 प्रतिशत बढक़र 62.4 लाख टन रहा जो पिछले विपणन वर्ष में इसी अवधि में 53.5 लाख टन था। 
महाराष्ट्र में अक्तूबर-फरवरी के दौरान उत्पादन घटकर 41.1 लाख टन रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 70.5 लाख टन था। कर्नाटक में इसी अवधि में उत्पाद 20.5 लाख टन रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 36.1 लाख टन था। 

आईएसएमए ने कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी भाग पिछले दो साल से सूखे से प्रभावित हैं, इससे गन्ना उत्पादन और उत्पादकता पर प्रभाव पड़ा। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.