शुरूआती कारोबार में चढक़र मूहूर्त सत्र में 28 हजार से नीचे गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

Samachar Jagat | Monday, 31 Oct 2016 07:11:11 AM
Cdkhr Muhurt session below 28 thousand in early trade Sensex closed down

मुंबई। हिंदू संवत वर्ष 2073 के विशेष मुहूर्त सत्र कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 11 अंक से ज्यादा गिरकर 28000 के स्तर से नीचे आ गया। हालांकि शुरूआती कारोबार में इसमें तेजी देखी गई। रविवार को विशेष मुहूर्त सत्र कारोबार में सेंसेक्स शुरूआत में 28095.71 अंक तक चढा। बाद में 11.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत गिरकर 27930.21 अंक पर बंद हुआ।

सत्र के बीच में यह 27890.14 के निम्न स्तर तक भी आ गया था। पिछले दो सत्रों में यह कारोबार 105 अंक तक चढ़ा था। ब्रोकरों के मुताबिक इसके पीछे प्रमुख वजह उंचे स्तर पर मुनाफा वसूली रही। मुहूर्त सत्र में बिजली, बैंकिंग और उपभोक्ता वस्तु श्रेणी में मुख्य तौर पर गिरावट देखी गई जबकि टिकाउ उपभोक्ता वस्तु, स्वास्थ्य सेवा और सूचना प्रौद्योगिकी के शेयरों में तेजी देखी गई।

निवेशकों के रूख के चलते बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.96 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.48 प्रतिशत रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.30 अंक गिरकर 8625.70 अंक पर बंद हुआ। कल दिवाली बालीप्रतिपदा के अवसर पर दोनों शेयर बाजार बंद रहेंगे। भाषा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.