नकद लेन-देन पर शुल्क लगाना बहुत ही पश्चगामी कदम : चिदंबरम

Samachar Jagat | Monday, 06 Mar 2017 06:58:11 AM
Cash transaction charge the very backward step : Chidambaram

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने आज कहा कि कुछ सरकारी एवं निजी बैंकों द्वारा उनकी शाखाओं मेंं एक निश्चित संख्या के बाद नकदी लेन-देन करने पर शुल्क लगाना बहुत ही पश्चगामी कदम है।

फिलहाल एचडीएफसी, आईसीआईसी बैंक और एक्सिस बैंक समेत कुछ बैंक महीने में चार बार के मुफ्त लेनदेन के बाद पैसा जमा करने या निकालने पर कम से कम 150 रपये शुल्क वसूलते हैं।

चिदम्बरम ने ट्वीट किया, ‘‘नकद जमा करने या निकालने पर लगने वाला बैंक शुल्क बहुत ही पश्चगामी कदम है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि ग्राहक एक ही बार में नकद निकाल लें और उसे अपने घर में रख लें तो क्या बैंक खुश होंगे?’’ -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.