बढ़ सकती हैं जियो प्राइम लेने की एक महीना आगे तारीख?

Samachar Jagat | Monday, 27 Mar 2017 09:53:44 AM
Can a month ahead of taking a prime prime price

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की फ्री सेवा 31 मार्च 2017 को खत्म हो रही है। जियो ने फ्री सेवाओं को जारी रखने के लिए ग्राहकों को जियो प्राइम का ग्राहक बनने मौका दिया था। नवभारत टाइम्स के मुताबिक जियो प्राइम से जुडऩे की आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि मुकेश अंबानी इसे आगे बढ़ा सकते हैं। जियो प्राइम से जुडऩे की आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि मुकेश अंबानी इसे आगे बढ़ा सकते हैं।

टेलिकॉम इंड्स्ट्री पर नजर रखने वाले टेलिअनैलेसिस की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को कस्टमर्स की तरफ से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है जैसा वे सोच रही थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो ने अनुमान लगाया था कि उसे 31 मार्च तक लगभग 2.2 से 2.7 करोड़ की संख्या में जियो प्राइम उपभोक्ता मिलेंगे लेकिन ऐसा न होने की वजह से इस अवधि को आगे बढ़ाए जाने के बारे में सोचा जा रहा है।

टेलिअनैलेसिस की रिपोर्ट में जियो के एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी गई है कि रिलायंस जियो की प्राइम सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। सूत्र ने साफ किया कि अभी इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

जियो के मुताबिक उसे अभी 50 प्रतिशत ही प्राइम के रजिस्ट्रेशन मिले हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सूत्र ने यह नहीं बताया कि अभी तक कितने लोग जियो प्राइम की मेंबरशिप ले चुके हैं। रिलायंस जियो ने गत ही माह 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स को पूरा कर लिया है, जिसकी जानकारी कंपनी ने एक इवेंट के दौरान दी थी। साथ ही जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले प्लान की भी घोषणा उसी इवेंट में की गई थी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.