भारत से जुड़े मामले में 1.3 करोड़ डालर का भुगतान करेगी मोंडलेज

Samachar Jagat | Wednesday, 11 Jan 2017 04:44:17 AM
Cadbury-maker Mondelez to pay $13 million to US in India bribery case

नई दिल्ली। वैश्विक कन्फेक्शनरी व फूड कंपनी मोंडलेज इंटरनेशनल भारत में रिश्वत मामले में अमेरिका सरकार को 1.3 करोड़ डालर जुर्माने का भुगतान करेगी।

यह मामला मोंडलेज की अनुषंगी पूर्ववर्ती कैडबरी इंडिया द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है। आरोप है कि कंपनी ने बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में अपनी इकाई के विस्तार की नियामकीय मंजूरी पाने के लिए रिश्वत दी।

अमेरिका के प्रतिभूति व विनिमय आयोग (एसईसी) ने कहा है कि मोंडलेज को 1.3 करोड़ डालर (लगभग 88.5 करोड़ रुपए) का भुगतान करना होगा। आयोग इस राशि को अमेरिकी के राजकोष को स्थानांतरित करेगा।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है,‘ मोंडलेज इंटरनेशनल व कैडबरी लिमिटेड ने इन आरोपों को निपटाने के लिए एसईसी से समझौता किया है। इसके तहत कंपनी न तो आरोपों का खंडन कर रही है न ही स्वीकार कर रही है।’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.