नए ब्रांड पेश करने की तैयारी में ब्रिटानिया

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 11:04:20 AM
Britannia preparing to launch a new brand

नई दिल्ली। बेकरी व डेयरी उत्पाद कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज पूर्ण फूड कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इसके लिए वह नए ब्रांड पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने मौजूदा पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी उत्तर व पश्चिमी राज्यों में अपने बिक्री व वितरण नेटवर्क के विस्तार पर भी विचार कर रही है।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ खुले Sensex-Nifty

वह ग्रामीण इलाकों में अपनी बिक्री बढ़ाने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा, कुछ श्रेणियों में हम नए ब्रांड पेश करेंगे जबकि कुछ श्रेणियों में हम अपने मौजूदा ब्रांडों का विस्तार भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 2015-16 में 7,947.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

गोएयर का सस्ते टिकट का ऑफर : 736 रुपए में कीजिए हवाई यात्रा

कंपनी एक पूर्ण फूड कंपनी बनने के लिए अनेक उत्पाद श्रेणियों पर काम कर रही है। कंपनी फिलहाल बेकरी व डेयरी उत्पादों तक ही सीमित है।-एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

क्या आप अपनी कार में रखतें है ये जरुरी चीजें....

सड़क पर बाइक चलाते समय इन बातो का रखें खास ध्यान

रखेगें इन बातों का ध्यान तो सुपरकार की तरह दिखेगी आपकी कार

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.