अमेरिकी तेल भंडार में आयी कमी से कच्चे तेल में उबाल

Samachar Jagat | Wednesday, 15 Mar 2017 10:55:00 PM
Boil in crude oil due to lack of US oil reserves

लंदन। अमेरिकी तेल भंडार में आयी अप्रत्याशित कमी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल में तेजी रही। 

लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 72 सेंट चढक़र 51.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी स्वीट क्रूड वायदा भी 68 सेंट की तेजी के साथ 48.40 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। 

विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीटय़ूट के कल जारी आंकडों के अनुसार अमेरिका का तेल भंडार घटा है और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने भी ओपेक समझौते के कारण तेल बाजार में इस साल जून तक अतिआपूर्ति का दबाव घटने का संकेत दिया है, इन दोनों कारणों से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आयी है।

आईईए का कहना है कि ओपेक समझौते के बावूजद गत छह माह में पहली बार तेल का वैश्विक भंडार गत जनवरी में बढा है लेकिन अगर उत्पादन कटौती समझौते की अनुपालना सही से होती रहेगी तो जून 2017 तक पांच लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती हो सकती है। 

निवेशक अब अमेरिका के एनर्जी इंफॉरमेशन एडमिनिस्ट्रेशन के आधिकारिक आकंड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वास्तव में अमेरिका का तेल भंडार घटा है। आज ही ईआईए के आंकड़े जारी होने हैं। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.