होली पर आ सकती है नकदी की समस्या, कल से 3 दिन बैंक रहेंगे बंद

Samachar Jagat | Friday, 10 Mar 2017 10:06:39 AM
banks-to-be-closed march-11-to-13

नई दिल्ली। बैंक से संबंधित जरूरी काम हो तो आप आज (शुक्रवार) ही निपटा लें क्योंकि बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे। बिहार में बैंकों लगातार चार दिन बंद रहेंगे। तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने की वजह से नकदी की समस्या आ सकती इसलिए आप नकदी की व्यवस्था कर लें।

11 मार्च को सेकंड शनिवार होने की वजह से बैंकों की छुट्टी है जबकि अगले दिन रविवार है। इसके बाद 13 को होली की छुट्टी है। हालांकि, 14 मार्च यानी मंगलवार को सिर्फ बिहार के बैंक बंद रहेंगे, बाकी दूसरे राज्यों में तीन दिन की छुट्टी है।

त्योहार की वजह से कैश की ज्यादा जरूरत होगी। ऐसे में भारी संख्या में लोग एटीएम से पैसा निकालेंगे। ऐसे में एटीएम में पैसे की कमी हो सकती है। हालांकि, इससे बचने के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट का सहारा ले सकते हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.