बैंकों के पास पर्याप्त नकदी, धैर्य रखें लोग : RBI

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 06:24:27 PM
Banks have enough cash patient people RBI

मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम लोगों से नोट बदलवाने के लिए धीरज रखने की अपील करते हुए कहा कि लोगों की जरूरत पूरी करने के लिए बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है। केंद्रीय बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है तथा पूरे देश में नकदी पहुंचाने के लिए पूरे इंतजाम किए गए  हैं। बैंकों की शाखाओं में 10 नवंबर से नोट बदलने का काम शुरू हो चुका है।

देश में अधिकतर एटीएम के काम नहीं करने या उनमें नकदी नहीं होने के परिप्रेक्ष्य में आरबीआई ने कहा कि बैंकों के लिए अपने एटीएम के दुबारा मानकीकरण में थोड़ा समय लग सकता है। एक बार एटीएम काम करने लगेंगे तो 18 नवंबर तक लोग प्रतिदिन दो हजार रूपए तथा उसके बाद चार हजार रूपए एटीएम से निकाले जा सकेंगे। फिलहाल कई एटीएम के पुनर्मानकीकरण का काम हो चुका है और इनसे पैसे निकाले जा रहे हैं।

केंद्रीय बैंक ने आम लोगों से कहा है कि पुराने नोटों को बदलवाने के लिए 50 दिन का समय है। उसने उनसे धीरज रखने की अपील की है तथा कहा कि वे अपने सुविधा अनुसार 30 दिसंबर से पहले कभी भी पुराने नोट बदल सकते हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.