बैंक, ATM के बाहर लंबी कतार से कोई राहत नहीं

Samachar Jagat | Tuesday, 15 Nov 2016 12:59:32 PM
Bank liquidity problem no relief from the long queues outside the ATMs

नई दिल्ली। नकदी की समस्या से हलकान लोग सुबह से ही एटीएम और बैंकों के बाहर कतारों में जुटने लगे हैं ताकि चलन से बाहर किए जा चुके 500 और 1000 के नोटों के बदले मान्य नोट ले सकें।

कल देश के अधिकांश हिस्सों में गुरूनानक जयंती की वजह से बैंक बंद थे। आज भी अधिकतर ग्राहक एटीएम के जल्द खाली हो जाने की वजह से परेशान नजर आए। इसके अलावा कुछ एटीएम नकदी होने के बावजूद तकनीकी समस्या से जूझते नजर आए जिसकी वजह से कतारों में खड़े लोग काफी रोष में दिखे।

अधिकतर घरों में बच्चों की गुल्लक तोड़ कर उनसे रोजमर्रा की जरूरतें पूरी की जा रही हैं। बैंक विशेष तौर पर नोटों को बदलने के लिए लगी भीड़ से निपटने में असमर्थ हैं और लोगोंं को कतार में चार-चार घंटे काम करना पड़ रहा है।

एटीएम से 500 और 2000 रपये के नए नोट निकलने में अभी भी दो हफ्तों का समय लग सकता है। मौजूदा समय में वे 100 रपये के नोट ही निकाल रहे हैं जिसकी वजह से वे जल्द ही खाली हो जा रहे हैं।

नकदी की सीमित उपलब्धता के चलते देश भर में लोगों के बीच गुस्सा बढ़ रहा है। हालांकि सरकार ने नकदी निकासी के लिए कुछ राहतों की घोषणा की है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.