AXIS बैंक ने CEO के इस्तीफे को लेकर कहा- निवेशकों को भ्रमित करने के लिए फैलाई जा रही है अफवाह

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Mar 2017 02:31:09 PM
Axis Bank said about the CEO resignation rumors are being spread to confuse investors

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक, एक्सिस बैंक ने उसकी प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शिखा शर्मा के इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया है। एक्सिस बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजे स्पष्टीकरण में कहा है, सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में बैंक की मौजूदा एमडी एवं सीईओ के इस्तीफे की बातें की जा रहीं हैं, कृपया नोट करें कि यह झूठ है, अटकलबाजी है और इसे निवेशकों और आम जनता को भ्रमित करने की बुरी नीयत से फैलाया जा रहा है।

एक्सिस बैंक तीसरी तिमाही के नतीजों में मुनाफे में भारी गिरावट और उसकी कुछ शाखाओं पर आयकर विभाग के छापों के बाद से काफी दबाव में है। एक्सिस बैंक का कोटक महिन्द्रा बैंक में विलय होने को लेकर भी बातें चल रहीं हैं। 

फंसे कर्ज की राशि बढऩे से एक्सिस बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्तूबर-दिसंबर में 73 प्रतिशत गिरकर 580 करोड़ रुपए रह गई।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.