पश्चिम बंगाल में ATM में खुलने के कुछ ही घंटे बाद नोट हुए खत्म 

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 07:21:48 PM
atm in wb cashless soon after opening ended

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ज्यादातर एटीएम के खुलने के कुछ ही घंटे के अंदर उनमें पैसे खत्म खत्म हो गए जिससे लोगों को बैंकों में लंबी लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा।

एटीएम काउंटरों पर लंबी लंबी लाइनें नजर आयी लेकिन लोगों को तब बड़ी निराशा हुई जब कुछ ही घंटे के अंदर इन मशीनों में पैसे खत्म हो गए। पांच सौ और 1000 रपये के पुराने नोटों के चलन पर रोक के बाद दो दिन के अवकाश के बाद आज ये एटीएम खुले थे। 

दोपहर तक ज्यादातर एटीएम बंद हो गए और वहां नोटिस लगा दिया गया कि एटीएम में पैसे नहीं हैं।

पैंतीस वर्षीय गृहिणी अदिति साहा ने कहा, ''मैंने पंक्ति में एक घंटे और अपनी बारी आने के महज कुछ मिनट तक इंतजार किया लेकिन एटीएम से पैसे खत्म हो गए थे। मेरी सबसे बड़ी दिक्कत किराने के सामान खरीदना एवं अन्य छोटे मोटे खर्चे हैं। 

शहर में ऑफिस जाने वालों ने यह पता करने के लिए अल्पावकाश लिया कि कहीं समीप के एटीएमों में पैसे दोबारा डाले तो नहीं गए हैं।

बैंक अधिकारियों को एटीएम पर लाइनों में व्यवस्था बनाए रखने में बड़ी परेशानी आयी। जब भी किसी की बारी आती थी तो वह दो या उससे अधिक बार अपना कार्ड स्वीप करता था जिसपर पंक्ति में खड़े अन्य व्यक्ति विरोध करते थे।
भाषा 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.