एयरटेल स्थापित करेगी 1.6 लाख मोबाइल टावर

Samachar Jagat | Monday, 14 Nov 2016 09:38:42 PM
Airtel to install 1.6 lakh mobile towers

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अगले तीन साल में 1.6 लाख मोबाइल टावर स्थापित करने तथा हरित पहलों के जरिए कार्बन उत्सर्जन में 70 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक व सीईओ ने एक रपट में यह बात कही है।

इसमें उन्होंने कहा है कि हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में कार्बन उत्सर्जन में 70 प्रतिशत तक कमी लाना है। इसके लिए कंपनी कई कदम उठाएगी जिनमें कम बिजली खपत वाले बेस स्टेशन स्थापित करना शामिल है।

रपट के अनुसार कंपनी अगले तीन साल में 1,60,000 बेस स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.