एयरटेल ने भारती इंफ्राटेल में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Mar 2017 11:56:42 AM
Airtel sold 10 3 percent stake in Bharti Infratel to KKR Canada Pension Plan Investment Board

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी मोबाइल टावर इकाई भारती इंफ्राटेल में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी केकेआर तथा कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड के समूह को 6,193.9 करोड़ रुपए में बेची है। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, ....अनुषंगी भारती इंफ्राटेल लि. के 19 करोड़ से अधिक शेयर केकेआर तथा कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड सीपीपीआईबी के समूह को बेचा गया है।  

कुल 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर ये शेयर 325 रूपए प्रति इक्विटी के भाव पर बेचा गया। इस तरह यह बिक्री 6,193.9 करोड़ रुपए की रही। कंपनी बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज कम करने में करेगी। बयान के अनुसार इस सौदे के बाद भारती एयरटेल की भारती इंफ्राटेल में हिस्सेदारी 61.7 प्रतिशत हो गई है। वहीं केकेआर तथा सीपीपीआईबी की हिस्सेदारी 10.3 प्रतिशत हो गई है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.