एयरटेल को 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिली

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 07:04:22 AM
Airtel got approval from shareholders to raise Rs 10,000 crore

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के शेयरधारकों ने कंपनी को 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। 

कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। इसके अलावा शेयरधारकों ने कंपनी की पूर्ण अनुषंगी इकाई भारती एयरटेल इंटरनेशनल मारीशस लि. बीएआईएम में कंपनी के निवेश को दूसरी अनुषंगी नेटवर्क आई2आई लि. में स्थानांरित करने को भी मंजूरी दे दी।

एयरेटल के अनुसार 24 जनवरी को हुई बैठक में 99 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों ने कंपनी के बांड के निजी नियोजन के जरिये 10,000 करोड़ रपये तक जुटाने के विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। 

वहीं आठ फरवरी को निदेशक मंडल की बैठक में विदेशी इकाइयों मेें फेरबदल को मंजूरी दी। इसके तहत परिचालन अब पूर्ण अनुषंगी नेटवर्क आई2आई लि. के जरिये होगी। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.