विमान ईधन हुआ महंगा

Samachar Jagat | Tuesday, 01 Nov 2016 06:42:53 PM
Aircraft fuel is expensive

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हो रहे उतार चढ़ाव के बीच तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमतों में 3434.25 रुपये प्रति किलो लीटर की बढोतरी कर दी है। 

तेल विपणन करने वाली देश की सबसे बडी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने राजधानी दिल्ली में विमान ईंधन की कीमतों को बढाकर 50260.63 रूपए  प्रति किलोलीटर कर दिया है। पहले यह 46286.38 रूपए प्रति किलोलीटर था। 

इसी तरह से कंपनी ने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। सोमवार आधी रात से इन सिलेंडर पर 37.50 रुपए की वृद्धि कर दी गई है। दिल्ली में एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 529.50 रुपए होगी जबकि दिल्ली में सब्सिडी वाला14.2 किलो एलपीजी का सिलेंडर 430.64 रूपए का है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.