एयरएशिया फेमा जांच ईडी ने पूर्व सीईओ चांडिल्य को समन किया

Samachar Jagat | Tuesday, 07 Mar 2017 04:53:31 AM
AirAsia FEMA Investigation ED summoned former CEO Chandilayya

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने विदेशी मुद्रा विनिमय कानून फेमा जांच के सिलसिले में एयरएशिया इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मिट्टू चांडिल्य को समन किया है। 

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने चांडिल्य से इस मामले के जांच अधिकारी के समक्ष इस महीने के मध्य तक पेश होने को कहा है। इस दौरान फेमा के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि चांडिल्य से उनके निजी वित्त और अन्य के बारे में कुछ दस्तावेज भी देने को कहा है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अपने कर्मचारियों तथा पूर्व कर्मचारियों की निजता के संरक्षण के लिए एयरएशिया इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।

यदि ईडी किसी तरह की सूचना मांगेगा तो हम सहयोग करेंगे।’’ चांडिल्य जून, 2013 से मार्च, 2016 तक एयरएशिया में रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय टाटा समूह के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री के उन आरोपों की जांच कर रहा है जिसमेंं उन्होंने कहा था कि एयरलाइन से संबंधित मामले में भारत और सिंगापुर की छद्म इकाइयों के नाम पर 22 करोड़ रपये का धोखाधड़ी वाला लेनदेन किया गया था। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.