एयर इंडिया की सात और ए320 नियो विमान पट्टे पर लेने की योजना

Samachar Jagat | Tuesday, 29 Nov 2016 02:38:32 AM
Air India Plans to Lease Seven More A320 Neo Planes

नई दिल्ली। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 12 साल की अवधि के लिए सात और एयरबस ए 320 नियो विमान बिना चालक दल के साथ पट्टे पर लेने का फैसला किया है। एयरलाइन ने हाल में इस बारे में इच्छुक पक्षों से निविादा आमंत्रित की है। एयरलाइन की योजना अपने बेड़े में 22 एयरबस ए320 नियो विमान शामिल करने की है।

एयरलाइन को अपना पहला ईंधन दक्ष ए 320 नियो विमान अगले साल जनवरी में मिलने की उम्मीद है।

एयरलाइन ने निविदा दस्तावेज में कहा है, ‘‘एयर इंडिया का इरादा बिना चालक दल के साथ सात नए ए320 नियो विमान पट्टे पर अपने बेड़े में शामिल करने का है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.