एयरइंडिया एक्सप्रेस की छमाही परिचालन आय 18 प्रतिशत बढक़र 1,897 करोड़ रुपए

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 04:20:56 AM
AI Express operating revenue up 18 pc to Rs 1897 crore in H1FY17

नई दिल्ली। एयरइंडिया एक्सप्रेस ने क्षमता विस्तार और नई उड़ानों के परिचालन की बदौलत चालू वित्तवर्ष में अप्रैल-सितंबर की पहली छमाही में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,897 करोड़ रुपए की आय दर्ज की। इसकी परिचालन आय वर्ष 2014..15 की पहली छमाही में 1,609 करोड़ रुपए थी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्याधिकारी के श्यामसुन्दर ने बताया,  निदेशक मंडल द्वारा कल की बैठक में मंजूर किये गये बगैर अंकेक्षित आंकड़ों के अनुसार हमारी परिचालन आय चालू वित्तवर्ष की प्रथम छमाही में 18 प्रतिशत बढक़र 1,897 करोड़ रुपए की हो गई।

इस विमानन कंपनी ने इस अवधि के दौरान क्षमता में 21 प्रतिशत की वृद्धि की इसके अलावा विमान बेड़ों का अधिक उपयोग किया।

इन सब के चलते चालू वित्तवर्ष की प्रथम छमाही में 415 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.