DTC ने AC बसों के किराए में की गई बढ़ोतरी कुछ घंटों में ही वापस ली

Samachar Jagat | Thursday, 03 Nov 2016 08:18:57 AM
AC DTC bus fare hike rolled back within a few hours

नई दिल्ली।  दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने अपनी वातानुकूलित (AC) बसों के किरायों में 10% की वृद्धि करने के फैसले को भारी आलोचना के बाद कुछ घंटों के अंदर ही वापस ले लिया। 

आपकी बोगी में होंगी चाय-कॉफी मशीन, लगेंगे CCTV कैमरे

डीटीसी ने दोपहर बाद एक प्रेस बयान जारी कर कहा था कि उसकी एसी बसों के किरायों में 10%  की वृद्धि की गई है, लेकिन शाम में डीटीसी ने एक अन्य बयान जारी करते हुए कहा कि डीटीसी एसी बसों पर सेवा कर के संबंध में जारी किए गए पहले के प्रेस बयान को वापस समझा जाए। 

पूर्व के फैसले में महानगर के अंदर एसी बसों के न्यूनतम किराये को 10 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये और अधिकतम किराये को 25 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये कर दिया गया था।  

दस प्रतिशत एटीएम से सिर्फ 100 के नोट निकलेंगे

सूत्रों ने बताया कि परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन इस कदम से खुश नहीं थे और इसके बाद डीटीसी ने किरायों में की गई वृद्धि को वापस लेने का फैसला किया।  किरायों में वृद्धि की दिल्ली भाजपा ने आलोचना की थी। 

 

Read More: 

ये सुनकर आप हैरान होंगे की, ये बच्ची खुद के खिलौने खाती है

कुनबे की कलह से भाजपा-बसपा की बांछें खिलीं

बुखार के बाद हो रहा है दर्द तो कैसे निजात पाए , जाने ?



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.