AAIB की सिफारिश- विमान के बारे में सूचनाएं उपलब्ध कराना जरूरी हो

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 03:15:27 PM
AAIB recommend necessary to provide information about the aircraft

नई दिल्ली। विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) ने सिफारिश की है कि एयरलाइन कारोबार का विनियमन करने वाली राष्ट्रीय एजेंसी को ऐसे नियम बनाने चाहिए कि विमान लीज पर देने वाली  कंपनियों को किसी जांच के वक्त अपने विमान के बारे में सूचनाएं उपलब्ध कराना जरूरी हो।

एएआईबी ने नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए से यह सिफारिश स्पाइस जेट के एक विमान को आपातकालीन परिस्थतियों में उतारे जाने की घटना की जांच की रपट में यह सिफारिश की है। यह घटना पिछले साल मुंबई में हुई थी। डीजीसीए को यह रपट नवंबर 2016 में मिल गयी थी। इसकी सिफारिशों को पिछले हफ्ते प्रकाशित किया गया। 

उल्लेखनीय है कि 19 मार्च 2016 को स्पाइस जेट की मुंबई-दिल्ली की एक उड़ान को मुंबई हवाईअड्डे पर आपातकालीन परिस्थितियों में उतरना पड़ा था। विमान में 158 लोग थे, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.