सीबीआई कर रही 85,000 करोड़ रुपए की पोंजी योजनाओं की जांच : निदेशक

Samachar Jagat | Saturday, 19 Nov 2016 03:11:40 PM
85000 crore CBI is investigating Ponzi schemes : Director

नई दिल्ली। सीबीआई करीब 85,000 करोड़ रुपए की पोंजी योजनाओं की जांच कर रही है। सीबीआई के प्रमुख अनिल सिन्हा ने कहा है कि जांच एजेंसी इस तरह की जमा लेने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध के लिए कानून बनाने को केंद्र के साथ काम कर रही है।

इन पोंजी योजनाओं से करीब छह करोड़ निवेशक जुड़े हैं। सीबीआई तथा राज्यों केे भ्रष्टाचार रोधक ब्यूरो के 22वें सम्मेलन के समापन सत्र को कल यहां संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि सीबीआई अकेले इतने मामलों की जांच कर रही है जिससे करीब छह करोड़ निवेशक या पीडि़त प्रभावित हैं।

यह जांच 26 राज्यों में की जा रही है। इसमें 85,000 करोड़ रुपए की जमा शामिल है। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस तथा आर्थिक अपराध शाखाओं द्वारा सैंकड़ों आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है। इससे पहले मार्च में सम्मेलन में सिन्हा ने कहा कि एजेंसी 1.20 लाख करोड़ रुपए से अधिक की जमा की पोंजी योजनाओं की जांच कर रही है।भाषा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.