एफआईपीबी ने 12,200 करोड़ रुपए के 15 एफडीआई प्रस्ताव मंजूर किए

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Feb 2017 11:00:01 PM
15 FDI proposals worth Rs 12,200 crore, the FIPB has approved

नई दिल्ली। अंतर मंत्रालयी निकाय विदेशी निवेश संवद्र्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने आज प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के 15 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी जिनका कुल मूल्य 12,200 करोड़ रुपए है। इनमें अपोलो हॉस्पिटल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, डॉक्टर रेड्डी और वोडाफोन के प्रस्ताव शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, ‘‘24 प्रस्तावों में से 15 को मंजूरी दी गई जबकि तीन को नामंजूर कर दिया गया।’’

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाले एफआईपीबी ने छह प्रस्तावों पर फैसले को फिलहाल टाल दिया। इनमें ग्लैंड फार्मा का 8,800 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव भी शामिल है। इन सभी प्रस्तावों पर बोर्ड ने अतिरिक्त जानकारी मांगी है।

मंजूर किए गए प्रस्तावों में ट्विनस्टार टेक्नोलॉजीस का प्रस्ताव भी शामिल है जिसका अकेले देश में करीब 9,000 करोड़ रुपए एफडीआई लाने का प्रस्ताव है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.