145 अंक गिरकर 28, 839 पर बंद हुअ सेंसेक्स, निफ्टी 46 अंक गिरा

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 04:25:46 PM
145 points down huh Sensex closed at 28839 Nifty fell 46 points

मुंबई। पिछले दो दिनों से मजबूत स्थिति में कारोबार कर रहे घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट देखी गई। मुनाफा वसूली के कारण बढ़ते दबाव के बीच शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।  बीएसई का 30 अंको वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145 अंक गिरकर 28839 अंक पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का 50 अंको वाला प्रमुख  सूचकांक निफ्टी 46 अंक लुढक़कर 8899 के स्तर पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार में निफ्टी 8992 तक जाने में कामयाब रहा, जबकि सेंसेक्स ने 29146 के स्तर पर पहुंचा।  आज सुबह शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 148 अंक सुधरकर 29,000 अंक को पार कर खुला था। तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 148.46 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढक़र 29,132.95 अंक पर खुलने में कामयाब हुआ था ।

ब्रोकरों के अनुसार दिसंबर तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों के बेहतर रहने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से भी शेयर बाजारोंं में रौनक देखी गई थी । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.70 अंक यानी 0.48 प्रतिशत चढक़र 8,989.50 अंक पर खुला था।
  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.