नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए 1.39 लाख नकली नोट

Samachar Jagat | Monday, 05 Dec 2016 09:11:40 PM
1.39 lakh fake notes were deposited in banks after Demonetisation

केंद्र सरकार की ओर से बीते 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले का अहम उद्देश्य बाजार से उन जाली नोटों को खत्म करना था जिनका इस्तेमाल आतंकवादियों को फंडिंग और अन्य अपराधों को अंजाम देने में होता था। लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो नोटबंदी के बाद 27 नवंबर तक बैंकों के पास पहुंचे कुल नोटों में से करीब 3.4 फीसदी (1.39 लाख नोट) वापस किए गए नोट नकली हैं। इन नोटों की कुल कीमत 9.63 करोड़ है। हालांकि बाजार में उपलब्ध 500 और 1000 रुपए के नकली नोटों का यह एक छोटा सा हिस्सा भर है।

बाजार में कितने जाली नोट-
साल 2016 की पहली छमाही में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक बाजार में करीब 400 करोड़ रुपए की नकली करेंसी थी, जिसमें से 1000 के नोटों की संख्या 50 फीसदी और 500 रुपए के पुराने नोटों की संख्या 25 फीसदी के करीब थी। आईएसआई के अनुमान के मुताबिक 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की कुल फेस वैल्यू 300 करोड़ के आसपास थी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.