यामाहा ने पेश किया कई वाहनों का बीएस4 संस्करण

Samachar Jagat | Thursday, 30 Mar 2017 10:33:29 PM
Yamaha launches BS IV compliant bikes, scooters

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को अपने सात मोटरसाइकिलों और स्कूटरों का नया संस्करण पेश करने की घोषणा की जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 87,035 रुपए तक और मुंबई में 88,717 रुपए तक है।

कंपनी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ये सभी वाहन भारत स्टेज (बीएस)4 मानक इंजनों वाले हैं। साथ ही इन्हें ऑटो हेडलैंप ऑन (एएचओ) के साथ नये रंगों में पेश किया गया है।

उसने बताया कि मोटर साइकिलों में एफजेड-एस एफ1, एफजेड एफ1, फेजर एफ1 और एसजेड आरआर को बीएस4 इंजन के साथ उतारा गया है। दिल्ली में इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 82,789 रुपए, 80,726 रुपए, 87,935 रुपए और 67,694 रुपए है। मुंबई में यह क्रमश: 83,525 रुपए, 81,444 रुपए, 88,717 रुपए और 68,296 रुपए है।

स्कूटरों में यामाहा फसिनों की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली और मुंबई में क्रमश: 54,330 रुपए और 56,315 रुपए, सिग्नस एल्फा (डिस्क) की 54,586 रुपए और 56,638 रुपए तथा सिग्नस एल्फा की 51,369 रुपए और 53,390 रुपए रखी गई है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.