टेस्ला इस नई तकनीक के साथ पेश करेगी टेस्ला मॉडल एस इलेक्ट्रिक कार

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 03:16:21 PM
With this new technology will provide Tesla Tesla Model S electric car

नई दिल्ली। इलेक्टिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अपनी नई कार टेस्ला मॉडल एस पर जोर-शोर से काम कर रही है। कंपनी नें अपनी इस नई कार में कई एडवांस्ड फिचर्स को शामिल किया है। इसे लेकर ऑटो सेक्टर में काफी चर्चाएं हो रही है। चर्चाओं की वजह बनी है इस कार में यूज की गई एक ऐसी तकनीक जो इसे बनाती है सभी कारों से अलग।  

ये है भारतीय बाजार का अबतक का सबसे मंहगा स्कूटर

आपको बता दें कि कंपनी नें हाल ही में इन-हाउस गिलास टेक्नोलॉजी को विकसित किया है। संभावना जताई जा रही है कि टेस्ला सौलर पैनल से बनी इस कार को अगले साल तक बाजार में पेश कर देगी।

टोयोटा की फॉर्च्यूनर आज होगी भारतीय बाजार में पेश

जी हां कंपनी अपनी इस कार में पैनोरमिक गिलास रुफ टेक्नोलॉजी देगी। कंपनी नें अपनी इस नई तकनीक पर काफी विचार-विमर्श करनें के बाद इसे फाइनल किया है। कंपनी का मानना है कि इसका इस्तेमाल करनें के बाद 98 फीसदी तक यूवी किरणों को और गर्मी के तापमान को कम किया जा सकेगा। यहीं नहीं इस टेक्नोलॉजी से कार के एसी को भी कंट्रोल किया जा सकेगा।

इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का असर सीधा इसकी कीमतों पर पड़ेगा। कार की कीमत में लगभग $ 1,500रुपए की बढ़ोतरी होगी।

अगर बनना चाहते है सभी के चहिते, तो जरूर अपनाएं यह छोटी-छोटी मगर खास बातें

जाने! लड़को की पहली पसन्द 'Bad Girls' क्यूँ होती है....

अगर आपको भी सताते है डरावने सपने, तो हो सकते है ये कारण...



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.