2020 तक होंगे 50 से 70 लाख इलेक्ट्रिक एवं हाईब्रिड वाहन

Samachar Jagat | Wednesday, 29 Mar 2017 02:41:56 PM
Will be 50 to 70 million electric and hybrid vehicles by 2020

नई दिल्ली। सरकार ने डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से हो रहे प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए 2020 तक 50 से 70 लाख इलेक्ट्रिक एवं हाईब्रिड वाहन लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

भारत स्टेज-एक, दो के वाहनों को हटाने की नीति बनायी जाए : टोयोटा

शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि 2020 तक 35 से 50 लाख बैट्री इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (बीईवी), दो से चार लाख अन्य बैट्री इलेक्ट्रिक तीन पहिया, चार पहिया, बस और हल्के वाणिज्यिक (एलसीवी) तथा 13 से 14 लाख हाईब्रिड चार पहिया, बस एवं हल्के वाणिज्यिक वाहन लाने का लक्ष्य है।

पुरानी निसान टेरानो से कितनी अलग है नई टेरानो, जानिये यहां

उन्होंने कहा कि 2030 तक सभी यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को विद्युत चालित बनाने का प्रस्ताव नहीं है। अब तक देश में कुल एक लाख 17 हजार 888 इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहन बेचे गये हैं। सार्वजनिक वाहनों को विद्युत चालित बनाने के प्रस्ताव पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

ओके प्ले ने ई वाहन बाजार में रखा कदम

कारों पर लेगा 15 प्रतिशत जीएसटी उपकर



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.