बाजार में आई 90 लाख की बाइक

Samachar Jagat | Thursday, 03 Nov 2016 04:05:33 PM
The market has 90 million bikes

नई दिल्ली। लग्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली चेक गणराज्य की कंपनी मिडालू ने 6-सिलेंडर एफजीआर मिडालू 2500 वी 6 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और अब यह बाइक बाजार में उपलब्ध हो गई है।

कीमत 1.2 लाख यूरो (करीब 90 लाख रुपए) रखी गई है। इस पावरफुल बाइक की बॉडी का अधिकांश हिस्सा कार्बन फाइबर का बना हुआ है। मिडालू 2500 वी 6 का प्रोटोटाइप स्टैनिस्ला हानस ने डिजाइन किया था और इसे पहली बार पांच साल पहले दिखाया गया था।

सबसे बड़ी खूबी यह है कि ग्राहक की पसंद के हिसाब से इसके फीचर्स में बदलाव किए जा सकते हैं। कंपनी 70 के दशक से मिडालू 1970 के दशक से बाइक बना रही है। शुरुआती वर्षों में यह कंपनी पर्टी नाम की बाइक्स बनाती थी, जिनमें 125 सीसी और 200 सीसी के इंजन इस्तेमाल किए जाते थे। 1990 के दशक से कंपनी ने एफजीआर ब्रांड की रेभसग बाइक बनाना शुरू किया।


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.