नए वाहनों के बल पर टाटा के यात्री वाहनों की बिक्री में 84 फीसदी का उछाल

Samachar Jagat | Sunday, 02 Apr 2017 10:49:51 AM
Tatas passenger vehicles sales rise by 84 percent on new vehicles

नई दिल्ली। टाटा टिएगो, टाटा हेक्सा, टाटा टिगोर जैसे नए वाहनों को मिले जबरदस्त प्रतिसाद से टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री में गत मार्च में 84 फीसदी का भारी उछाल आया। कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री गत साल मार्च के मुकाबले आलोच्य माह में 84 प्रतिशत बढ़कर 15,433 वाहन पर पहुंच गई। कंपनी के जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक उसके सभी यात्री और वाणिज्यिक वाहनों (निर्यात सहित) की बिक्री आलोच्य माह में आठ फीसदी बढ़कर 57,145 इकाई पर पहुंच गई। गत साल मार्च में यह आंकड़ा 53,057 इकाई रहा था।

फॉक्सवैगन की बिक्री में 34 फीसदी की वृद्धि

कंपनी के वाणिज्यिक एवं यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह गत साल मार्च के 46,701 इकाई से बढ़कर 51,309 वाहन हो गई। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में टाटा के वाहनों की कुल बिक्री (निर्यात सहित) छह फीसदी बढ़कर 5,42,561 इकाई हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 5,11,705 इकाई रहा था। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में कंपनी के यात्री वाहनों की कुल बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 1,53,151 इकाई हो गई है।

इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 1,25,946 इकाई रहा था। कंपनी का कहना है कि बीएसई 3 उत्सर्जन मानक वाले वाहनों के पंजीकरण पर एक अप्रैल से रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के 29 मार्च को जारी आदेश से उसकी खुदरा बिक्री बढ़ी है लेकिन थोक मांग प्रभावित हुई है। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री गत मार्च में छह फीसदी घटकर 35,876 इकाई हो गई है। कंपनी के मध्यम एवं भारी व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री भी आलोच्य माह में पांच फीसदी घटकर 17,648 इकाई हो गई।

31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री एक फीसदी बढ़कर 3,85,371 इकाई रह गई। आलोच्य माह में छोटे एवं हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में भी बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 18,228 इकाई हो गई जबकि गत साल मार्च में यह आंकडा 19,777 इकाई रहा था। हालांकि, सरकारी ठेके मिलने से आलोच्य माह में कंपनी की बसों की बिक्री में 26 प्रतिशत की बढोतरी हुई है।

25 लाख है इस साइकिल की कीमत, इतने पैसों में खरीद सकते हैं लग्जरी कार

गत माह कंपनी के निर्यात में आठ प्रतिशत की कमी देखी गई और यह 6,356 इकाई से घटकर 5836 इकाई हो गई जबकि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में इसका निर्यात 11 फीसदी बढ़कर 64,199 इकाई हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 58,035 इकाई रहा था। कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा, टिएगो और हेक्सा को लगातार मिल रहे अच्छे प्रतिसाद से गत माह कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। -एजेंसी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.