टाटा मोटर्स ने जिनेवा मोटर शो में पेश की स्पोर्ट्स कार रेसमो

Samachar Jagat | Wednesday, 08 Mar 2017 07:02:57 AM
Tata Motors unveils RACEMO sports car at Geneva motor show 2017

जिनेवा। भारत की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली स्पोर्ट्स कार रेसमो मंगलवार को यहां जिनेवा मोटर शो में पेश की।

कंपनी ने दो सीटर यह कार अपने नए उप ब्रांड टेमो के तहत पेश की है। इसके साथ ही अगली पीढ़ी के उत्पादों में सेडान टिगोर व एसयूवी नेक्सन को भी यहां पेश किया है।

टाटा मोटर्स के सीईओ व प्रबंध निदेशक गुएंतेर बुशचेक ने संवाददाताओं से कहा कि ‘रेसमो, टाटा मोटर्स में हो रहे बदलावों का प्रतीक है।’ कंपनी ने खुद को युवा ब्रांड के रूप में स्थापित करने के प्रयासों के तहत यह नई स्पोर्ट्स कार पेश की है। कंपनी ने भारत व वैश्विक स्तर पर कार उपभोक्ताओं की जनसांख्यिकी प्रोफाइल में बदलाव को देखते हुए यह कदम उठाया है।

टेमो उप ब्रांड के तहत यह स्पोर्ट्स कार 2017-18 में बाजार में आ सकती है इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजिन है।

रेसमो पेश किए जाने के समय टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा व समूह के नए चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी मौजूद थे।

रेसमो अगली पीढ़ी की कनेक्टेडेड कार है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.