शेष बचे बीएस-तीन वाहनों को लेकर चिंतित नहीं है टाटा मोटर्स, जल्द निर्यात करेगी शुरू 

Samachar Jagat | Thursday, 20 Apr 2017 10:35:15 AM
Tata Motors is not worried about the remaining BS-3 vehicles

मुंबई। वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली टाटा मोटर्स का कहना है कि उसके भंडारण में बच गए भारत चरण तीन बीएस-3 मानक वाहनों की बिक्री नहीं होने से उसके मुनाफे पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उसे इसके इसी महीने में निर्यात के माध्यम से निपटारा हो जाने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स ने पेश की क्लच मुक्त बस, कीमत 21 लाख रुपए से शुरू

कंपनी के वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई कार्यकारी निदेशक रविंद्र पिशारोदी ने कहा कि हमारे पास बीएस-3 मानक के करीब 15,000 वाहन हैं और इसमें से मात्र 3,000 वाहन डीलरों के पास है। तो हमें इसमें कोई बहुत ज्यादा परेशान होने वाली बात नजर नहीं आती, हम आसानी से इनका निर्यात कर सकते हैं।

देश में दस सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में मारुति के सात

इन गैर-बिके वाहनों का मूल्य पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इनका मूल्य 4,000 करोड़ रपये के अंदर ही है। कंपनी अपने इस स्टॉक को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि वह इन्हें बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल भेज सकती है। वह इन तीनों देशों में कुल मिलाकर हर साल वह 40,000 वाहनों की बिक्री करती है।

Honda CBR-1000 RR फायरब्लेड की बुकिंग शुरू

महिंद्रा ने पेश की नई पीढ़ी की हाईटेक XUV500

मर्सिडीज की अपकमिंग कार होगी वी-8 इंजन से लैस 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.