टाटा मोटर्स का फॉक्सवैगन, स्कोडा के साथ समझौता, उत्पाद 2019 में आने की संभावना

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 12:54:16 PM
Tata Motors' agreement with Volkswagen,Skoda

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने उत्पादों के संयुक्त विकास के लिये फॉक्सवैगन समूह और स्कोडा के साथ दीर्घकालीन भागीदारी समझौता किया है। संयुक्त उद्यम के तहत पहला उत्पाद 2019 में आने की संभावना है।

चार महिनों बाद ऑटो सेक्टर में आई तेजी

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि सहमति पत्र पर टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ और प्रबंध निदेशक गुएंटर बुट्सचेक, फाक्सवैगन एजी के सीईओ मैथिऑस मुलर तथा स्कोडा आटो के सीईओ बर्हार्ड मेयर ने हस्ताक्षर किये।

यात्री वाहनों की बिक्री फरवरी में 9 प्रतिशत बढ़ी, कार की बिक्री में 4.9 प्रतिशत का इजाफा

रणनीतिक गठजोड़ के आधार पर टाटा मोटर्स की 2019 में उत्पाद पेश करने की योजना है। सहमति पत्र पर दस्तखत के तहत वाहनों के विकास के मामले में स्कोडा आटो फाक्सवैगन की तरफ से अगुवा की भूमिका निभाएगा।

जिनेवा मोटर शो : बेस्ट कॉन्सेप्ट कारें

रसोई में उपयोग किया जाने वाला ये मसाला आपकी सुंदरता में लगाएगा चार चांद 

Hair color करवाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.