तो इस कारण बंद हो सकती है नैनो कार

Samachar Jagat | Friday, 25 Nov 2016 09:52:19 AM
So this might be closed due to Nano

नई दिल्ली। देश की आम जनता को कार का सपना दिखानें और उसे सच करनें वाली कंपनी टाटा मोटर्स का ड्रीम प्रोजेक्ट था नैनो। कंपनी की योजना के मुताबिक कंपनी की इस कार को शुरुआती दौर में भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

कंपनी की यह कार पूरी दुनिया में बेहद कम दामों में से एक थी। इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए के आस-पास रखी गई थी।

इन दमदार फीचर्स के साथ देगी 2017 हुंडई वरना भारतीय बाजार में दस्तक

गौरतलब है कंपनी नें इस कार को सात साल पहले भारतीय बाजार में पेश किया था। इसकी सफलता को लेकर कंपनी नें काफी उम्मीदें लगा रखी थी। आम जनता को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया गया था।  

लेकिन योजना के मुताबिक यह कार बाजार मे अपनी पकड़ नहीं बना पाई। इसके घटती बिक्री का मुख्य कारण इसमें आधुनिक सुविधाओं का अभाव के साथ ही इसे कुछ खासा पंसद नहीं किया गया था।

शुद्ध हाइब्रिड वाहनों पर कम उत्पाद शुल्क चाहती है टोयोटा   

यह तब से और भी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है जब से यह मामला टाटा संस के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री और टाटा ग्रुप के बीच विवाद पनपा। साथ ही मिस्त्री ने अपने लिखे पत्र में भी इसको बंद करने की वकालत की थी।

सुनील शेट्टी ने खोला राज़, आखिर कैसे बने पूरे बॉलीवुड के ‘अन्ना’  

एक बार फिर Big B के साथ फिल्म में काम करेंगे अक्षय !

इन तरीको से करेगें अपनी गर्लफैंड को प्रपोज तो नहीं करेगी कभी मना



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.