तो ये है देश की सबसे मंहगी बाइक्स जिन्हें खरीदनें का सपना हर कोई नहीं देख सकता

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 08:32:18 AM
So the dream of the nation's most expensive bikes that everyone can see Kridnen

बीएमडब्‍ल्यू के 1600 जीटीएल- यह भारतीय बाजार में मिलनें वाली सबसे एडवांस्ड बाइक है।  इस दमदार बाइक का इंजन 1,649सीसी, इन-लाइन 6 सिलेंडर इंजन के साथ 7,750rpm पर 160PS पावर और 5,250 आरपीएम पर 175एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में डिजिटल इंजन मैनेजमेंट (बीएमएस-एक्स) प्रोग्राम के अलावा एडजस्टेबल सेस्पेंशन सेट अप, हाई परफार्मेंस ब्रेक्रिंग एबीएस जैसी सुविधाओं के साथ है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 36.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

जानिए ! 90 लाख की इस लग्जरी बाइक में क्या है खास

डुकाटी पैनीगैल आर- इस शानदार बाइक का वजन लगभग 162 किग्रा है। जिसका इंजन सुपरक्वाड्रो 1198सीसी, एल ट्विन इंजन के साथ 205PS पावर जनरेट करती है। इसके बेहतरीन फीचर मे राइडिंग मोड, पावर मोड, डीटीसी (डुकाटी ट्रेक्‍शन कंट्रोल), एबीएस, डीक्यूएस (डुकाटी क्विक शिफ्ट) अप/डाउन, ईबीसी (इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल) जैसी खूबियों को शामिल किया गया है। रेसट्रेक के लिए जन्मी, डुकाटी पैनीगैल की कीमत 49.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

इंडियन रोडमास्टर-  भारतीय ऑटो बाजार में 2015 में कई महंगी बाइक्स को बाजार में उतारा गया है। जिनमें सबसे ज्यादा मंहगी बाइक 34.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत वाली इंडियन रोडमास्टर है। ये क्रूजर बाइक की-लेस (बिना चाबी) एंट्री जैसी सुविधा से लैस है।  जी हां राइडर बिना चाबी के इसे स्‍टार्ट कर सकता है।  हालांकि इसके लिए उसकी जेब में बाइक की चाबी का रखा होना जरूरी है। कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1811 सीसी, एयर कूल्ड वी-ट्विन इंजन से लैस किया गया है। जो कि 161.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में 6 गियरबॉक्स को भी शामिल किया गया है।

होंडा सीबीआर 250आर लिमिटेड एडिशन की बुकिंग शुरू

हार्ले डेविडसन सीवीओ लिमिटेड- हार्ले डेविडसन की सबसे मशहूर बाइक सीवीओ लिमिटेड है।  सीवीओ लिमिटेड कस्टम बाइक है। इसकी कीमत 49.23 लाख रुपए है। इंजन की बात करें तो  बाइक कूल्ड ट्विन कैम 110 इंजन जो 1,801cc वी-ट्विन है के साथ 3,750 rpm पर 156Nm टॉर्क जनरेट करती है।

सर्दियों में दमकती त्वचा के लिए रखे इन बातों का ख्याल

स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपनाये ये योगासन

स्किन ही नहीं बल्कि ऊनी कपड़ों की भी सर्दियों में ऐसे करें देखभाल



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.