मोटरसाइकिलों की बिक्री दर में भारी गिरावट

Samachar Jagat | Thursday, 10 Nov 2016 03:10:03 PM
Sharp fall in motorcycle sales rate

नई दिल्ली। मोटरसाइकिलों की बिक्री की वृद्धि दर पाँच महीने के निचले स्तर पर रही। यह 7.37 प्रतिशत बढक़र 11,44,516 पर पहुँच गयी। पिछले साल अक्टूबर में देश में 10,55,925 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। यह लगातार तीसरा महीना है जब मोटरसाइकिलों की बिक्री 10 लाख से ज्यादा रही है।

सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने बताया कि वर्ष 2013 में भी त्योहारी मौसम में मोटरसाइकिलों की बिक्री 11 लाख से ऊपर रही थी। यह पिछले पाँच साल के यह 10 लाख से 12 लाख के बीच है जो बाजार में ठहराव की ओर इशारा करती है।

युवाओं में लोकप्रिय हैं 150 सीसी की ये शानदार बाइक्स

स्कूटरों तथा स्कूटी की बिक्री में जनवरी (7. 85 प्रतिशत) के बाद पहली बार वृद्धि दर इकाई अंक में रही है। अक्टूबर में यह 8.24 प्रतिशत बढक़र 5,68,410 पर रही। पिछले साल समान महीने में देश में 5,25,138 स्कूटर/स्कूटी बिकी थी। दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री 8.72 प्रतिशत बढक़र 18,00,672 इकाई रही।

श्री सेन ने कहा कि कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने में सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री बढ़ी है जो उत्साहजनक है। यात्री वाहनों की बिक्री 11.02 प्रतिशत, दुपहिया वाहनों की 16.01 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की 11.84 प्रतिशत, हल्के वाणिज्यिक वाहनों की 6.92 प्रतिशत तथा मध्यम तथा भारी वाहनों की 1.30 प्रतिशत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अब तक गिरावट में थी। अक्टूबर में अच्छी बिक्री से यह भी सकारात्मक हो गयी है।

जानिए बॉलीवुड की किस अभिनेत्री को भाती है कौनसी कार

अक्टूबर में मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 16.92 प्रतिशत बढक़र 25,934 इकाई पर तथा हल्के वाणिज्यिक वाहनों की 8.84 प्रतिशत बढक़र 39,635 इकाई पर रही। तिपहिया वाहनों की बिक्री 4.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 54,653 इकाई पर पहुँच गयी। देश में सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल बिक्री 8.14 प्रतिशत बढक़र 22,01,571 इकाई रही।

आलोच्य महीने में कारों, उपयोगी वाहनों तथा वैनों समेत यात्री वाहनों का निर्यात 14.03 प्रतिशत, मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों का 23.78 प्रतिशत तथा हल्के वाणिज्यिक वाहनों का 25.97 प्रतिशत जबकि तिपहिया वाहनों का 12.59 प्रतिशत तथा दुपहिया वाहनों का 2.89 प्रतिशत घट गया। इस प्रकार कुल निर्यात 0.31 प्रतिशत बढक़र 2,90,243 इकाई रहा जो पिछले साल अक्टूबर में 2,89,343 इकाई था।

अक्टूबर में भारतीय ऑटो बाजार में कारो की बिक्री में हुआ इजाफा  

जाने! टीनएज लव की यह अनजान बातें....

कुछ ऐसे तैयार करें हर महीने अपना 'ब्यूटी बकेट लिस्ट'

अब सेक्स के लिए नहीं होगी प्रीकॉशन की जरूरत... न सताएगा प्रेगनेंसी का डर

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.