Renault Lodgy Stepway Range नें दी भारतीय बाजार में दस्तक

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Dec 2016 09:49:12 AM
Renault Lodgy Stepway Range was launched India released

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की जानी मानी कंपनी रेनॉल्ट इंडिया नें भारतीय बाजार में अपनी नई कार को पेश कर दिया है। कंपनी की इस नई कार का नाम लॉजी स्टेपवे एडिशन रखा गया है। कंपनी नें कार के इश एडिशन को कई बदलावों के साथ बाजार में पेश किया है। आपको बता दें कि बाजार में मौजूदा इस कार का टॉप एंड एडिशन ही बाजार में उपलब्ध था। लेकिन कंपनी की योजना के मुताबिक अब ये कार हर वेरिएटं में पेश की जाएगी।

कार बेचते समय इन बातों का रखे खास ध्यान

इसके बदलावों के बारे में बात करें तो कंपनी नें इस कार में कई नए फीचर्स को शामिल किया है। जो इसे बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया दिलानें में मदद कर सकते है। ग्राहकों को इसमें नया ज्वेल-स्टडेड फ्रंट ग्रिल, ब्रश्ड अल्युमीनियम फिनिश स्किड प्लेट और फॉग लैंप बेजेल, स्टेपवे डेकल्स, लोअर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, डार्क मेटल फिनिश रूफ रेल और स्टाइलिश टेल लैंप जैसे नए बदलाव देखनें को मिल सकते है।

कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। कार के इंजन को 2 ट्विन इंजन के साथ लैस किया है। जो 83 बीएचपी और 108 बीएचपी का पावर देते है। 83 बीएचपी वर्जन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 108 बीएचपी वर्जन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

निसान इंडिया की घरेलू बिक्री 52 प्रतिशत बढ़ी

कार के केबिन में भी बड़े बदलाव किए गए है। कार में बीज लेदर अपहोल्स्ट्री, टू-टोन डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक फिनिश सेंटर कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (फोन और ऑडियो कंट्रोल के साथ), 12 वोल्ट चार्जिंग सॉकेट, फ्लाइट ट्रे, बॉटल होल्डर और सनग्लास होल्डर लगाया गया है।

कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी नें इस कार में इसका विशेष ध्यान दिया है। कार में क्रूज़ कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और डुअल एयरबैग (हाई वेरिएंट में) जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है।

कीमत की बात करें तो यह कार बाजार में 9.43 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगी।

क्रैश टेस्ट में इस कार को मिली टॉप पोजिशन

बीएमडब्ल्यू की अगली पेशकश में हो सकते ये नायाब फीचर्स

हुंडई आई10 को रिप्लेस करेगी ये कार



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.