डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट की बाजार में बढ़ी मांग, कंपनी ने बढ़ाया उत्पादन

Samachar Jagat | Friday, 28 Oct 2016 10:25:55 AM
Ready-Go Sport Datsun increased market demand, the company increased production

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी निसान की मालिकाना हक वाली डैटसन इंडिया की हाल ही में लॉन्च की गई डैटसन रेडी गो को बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आपको बता दें कि पिछले माह ही कंपनी नें रेडी गो का स्पेशल एडिशन बाजार में पेश किया था। इस कार की मांग को देखते हुए कंपनी नें लॉन्च किए गए लिमिटेड एडिशन मॉडल रेडी-गो स्पोर्ट के उत्पादन को बढानें का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि कंपनी नें पहले रेडी-गो स्पोर्ट की एक हजार यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा था। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस कार के अतिरिक्त 800 यूनिट तैयार करने का फैसला लिया है। कारों की डिलिवरी अगले महीने की जाएगी।

आपके रफ्तार के शौक को पूरा करेंगी ये परफॉर्मेंस बाइक्स, जल्द देगीं भारत में दस्तक

इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्होत्रा ने बताया कि, 'डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट वर्जन को बहुत ज्यादा बेहतर रेसपॉन्स मिलने की उम्मीद है हमने पहले इस स्पेशल एडिशन कार के एक हजार यूनिट बेचने का टारगेट रखा था लेकिन, अब हम इस मॉडल के अतिरिक्त आठ सौ यूनिट तैयार करेंगे ताकि ग्राहकों की मांग को पूरा किया जा सके।'

लिमिटेड एडिशन वाली डैटसन रेडी-गो स्पोर्ट को पिछले माह ही 29 सितंबर को पेश किया था। इस कार में डैटसन रेडी-गो की तुलना में 9 अतिरिक्त फीचर्स दिए गए थे। लिमिटेड एडिशन की फीचर्स पर नजर डाले तो कार के फ्रंट ग्रिल, बंपर चिन, ब्लैक फिनिश व्हील कवर और डोर स्पवॉयलर लगाया गया है। इसके अलावा कार में रियर पार्किंग सेंसर, रिमोट की-लेस एंट्री, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। ये कार तीन रंगों- रूबी, व्हाइट और ग्रे में उपलब्ध है।

कार खरीदनें से पहले ध्यान दे इन सेफ्टी फीचर्स पर

कार को रेनो क्विड के CMF-A प्लॉन्ट पर तैयार किया गया है। कार के इंजन की बात करें तो इसमें 800 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 58  BHP क्षमता और 60Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.