पढ़िएः मारुति 800 से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी

Samachar Jagat | Monday, 03 Apr 2017 11:59:23 AM
Read: Some interesting information related to Maruti 800

मारुति सुजुकी 800 कार हमेशा से लोगों के दिलों पर राज करती आई है। आज भी जिसके पास मारुति 800 कार है वो उसकों बहुत सहेज कर रखते है। कार का लुक और उसकी डिजायन आज भी कई लोगों की पसंद है।

1983 में जब इस कार को पहली बार भारत में लॉन्च किया गया था तब कार खरीदना एक बड़ी बात होती थी, और जिसके भी पास यह कार होती थी वो अपने आप को किसी से कम नहीं समझता था।

लेकिन मारुति 800 के बारें में कुछ ऐसी रोचक जानकारियां है जो बहुत ही कम लोगों को पता है। 

मारुति 800 वर्ष 1983 में भारत में लॉन्च की गई थी। कंपनी ने 800 मॉडल की कीमत 48,000 रुपये रखी थी और ऑन रोड इसकी कीमत तकरीबन 52,500 थी।

कार की इंजन डिटेल्स

इंजन- 796 सीसी पेट्रोल
पॉवर-37 बीएचपी
टार्क- 59 एनएम
4 स्पीड मैन्युअल गियर

मारुति 800 ऐसी कार थी जिसकी टॉप स्पीड उसके मीटर तक चली जाती थी।

यह कार 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती थी। और इसकी इसकी टॉप स्पीड 144 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई थी।

कराची ऐंटी-कार लिफ्टिंग सेल यूनिट के मुताबिक पाकिस्तान में मारुति 800 सबसे ज्यादा चोरी की जाने वाली कार थी।

पाकिस्तान में यह कार सुजुकी महरान 800 के नाम से बेची जाती थी। मारुति की 800 ही भारत की पहली कार थी जो फ्रंट वील ड्राइव के साथ आती थी।

14 दिसम्बर 1983 को भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पहली कार की चाबी दिल्ली में आयोजित एक समारोह मे हरिपाल सिंह को सौपी थी।

हरिपाल के परिवार के पास अभी भी यह कार मौजूद है। कई सेलिब्रिटी के पास मारुति की 800 थी सचिन तेंदुलकर और शाहरुख खान के पास भी यह कार थी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.