पढ़ेः भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 कारों के बारे में

Samachar Jagat | Friday, 14 Apr 2017 10:46:08 AM
Read: About Top 10 Selling Tapes in India

नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने मार्च महीने के सेल के परिणाम पेश किए है। 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों ने इस साल भारत में धूम मचाई है। 

आपकों बता रहे हैं भारत में बिकने वाली टाॅप 10 कारों के बारे में

मारुति सुजुकी ऑल्टो

मार्च 2017 में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो की 18,868 यूनिट्स बेच कर इसे अपने पहले स्थान पर कायम रखा है। लेकिन निराशा इस बात की है, पिछले साल इसी महीने यही आंकड़ा 22,101 यूनिट्स का रहा था। ऑल्टो कार की शुरूआती कीमत 2.46 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति बलेंनो

मारुति ने बलेनो की मार्च महीने में 16,426 यूनिट्स बेच कर इसे दूसरे नंबर पर ला कर खड़ा दिया है। जबकि पिछले साल इस महीने में यही नम्बर्स 6,236 यूनिट्स का रहा था और बलेनो की पॉजिशन 9वें नंबर पर रही थी। बलेंनो की कीमत 5.98 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति डिजायर

मार्च महीने में ही तीसरे नंबर पर मारुति की ही डिजायर रही है। पिछले महीने कंपनी ने 15,513 कारें बेचीं। जबकि बीते साल इसी महीने में यह आंकड़ा 17,796 कारों का रहा था। डिजायर की कीमत 5.35 लाख रुपए से शुरू होती है।

मारुति स्विफ्ट

मारुति की स्विफ्ट, एक लम्बे समय से भारतीय कार बाजार में राज करने वाली यह कार आज भी लोगों की चहेती कार बनी हुई है। पिछले महीने 15,513 स्विफ्ट बिकीं जबकि पिछले साल समान अवधि में यही आंकड़ा 14,524 यूनिट्स पर था। स्विफ्ट की कीमत 4.80 लाख रुपए से शुरू होती है।

हुंडई ग्रैंड आई 10

हुंडई ने पिछले महीने 12,545 ग्रैंड आई10 बेच कर नंबर पांच पर जगह बनाई। वही हुंडई ने पिछले साल इसी महीने में 9,544 गाड़ियां बेची। ग्रैंड आई10 की कीमत 4.59 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति वैगन आर

मारुति की ही वैगन आर ने छठें स्थान अपनी जगह बनाई है। कंपनी ने पिछले महीने 12,105 कारें बेची जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 14,577 कारें बेची। वैगन आर की कीमत 4.11 लाख रुपये से शुरू होती है।

हुंडई एलीट आई 20

हुंडई ने प्रीमियम कार एलीट आई20 की 10,644 कारें बेच कर नंबर 7 की पॉजिशन कायम की। जबकि पिछले साल कंपनी ने 8,713 यूनिट्स बेची। कार की कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है।

रेनो क्विड

छोटी कारों में अपनी अपनी खास जगह बनाने वाली रेनो की क्विड ने पिछले महीने 10,296 यूनिट्स बेची जबकि पिछले साल समान अवधि में यही आंकड़ा 9,743 कारों का था। क्विड की कीमत 2.64 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति सलेरियो 

फैमिली की पसंदीदा कार के रूप में सलेरियो ने अपनी एक खास जगह बना ली है। पिछले महीने कंपनी ने 8,823 कारें बेची। जबकि पिछले साल इसी महीने में सलेरियो टॉप 10 में जगह भी नहीं बना पाई थी। कार की कीमत 4.04 लाख रुपये से शुरू होती है।

होंडा सिटी

नंबर 10 पर होंडा की सिटी रही। पिछले महीने होंडा ने सिटी की 6271 कारें बेचीं। जबकि पिछले साल समान अवधि में ही कंपनी ने 5,662 यूनिट्स बेची। होंडा की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.